Breaking News

राजधानी एक्सप्रेस में यात्री के पास से साढ़े चार किलो सोना बरामद

वाराणसी : राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने गुरुवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस से साढ़े चार किलो से अधिक सोने के बिस्कुट बरामद किए। इस संबंध में त्रिपुरा के अगरतला निवासी डिलीवरी मैन सुदीप सिंघा को गिरफ्तार किया गया। सोने के बिस्कुट म्यांमार से तस्करी कर दिल्ली ले जाए जा रहे थे। इसकी कीमत दो करोड़ से अधिक आंकी गई है।डीआरआइ की स्थानीय इकाई के वरिष्ठ खुफिया अधिकारी आनंद कुमार राय काे जरिए मुखबिर सूचना मिली कि असम के डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से सोने की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। इस जानकारी को गंभीरता से लेते हुए वह खुफिया अधिकारी लेखराज और टीम के अन्य सदस्यों के साथ कैंट स्टेशन पहुंचे। ट्रेन आने पर डीआरआइ ने इसकी बोगियों में तलाश शुरू की। इस बीच बोगी नंबर बी-1 में सवार एक व्यक्ति की ओर मुखबिर ने इशारा किया तो उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान उसके कमरबंद के अंदर छुपा कर रखे सोने के 28 बिस्कुट बरामद किए गए। इसका वजन 4641.430 ग्राम बताया गया। डीआरआइ की टीम ने पूछताछ की तो उसकी पहचान त्रिपुरा के अगरतला निवासी सुदीप सिंघा के रूप में हुई। डीआरआइ की टीम सोना जब्त कर आरोपित को साथ ले गई।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!