ग्रामीणों फांक रहे धूल मिट्टी, भठ्ठे वाले खा रहे मिठाई
लहरपुर(सीतापुर)- लहरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मकनपुर में गुलाब ईट भट्ठा के द्वारा अवैध खनन जारी है जिस पर न तो तहसील प्रशासन संज्ञान ले रहा है और ना ही जिला प्रशासन संज्ञान ले रहा है।
आज कुछ ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया की रोड पर ग्रामीणों का निकलना दूभर हो गया है उनके कपड़े गंदे हो जाते हैं मुंह में मिट्टी चली जाती है और आंखों में मिट्टी चली जाती है जिसे रोशनी जाने का और कई अन्य बीमारियों से ग्रसित होने का खतरा बढ़ जाता है।
जिस पर ना तो भट्ठा मालिकों द्वारा कोई पानी का छिड़काव किया जाता है और ना ही लेयर हटाकर मिट्टी का खदान किया जाता है तहसील प्रशासन और जिला प्रशासन बिल्कुल भी सजग दिखाई नहीं दे रहा है और ग्रामीणों की जिंदगीयों के साथ खुला खिलवाड़ जारी है।
ग्रामीणों के साथ हो रहे इस खिलवाड़ का कौन जिम्मेदार है और कौन न्याय करता है यह अब प्रशनीय विषय है।