Breaking News

डिप्लोमा फार्मासिस्टों की लखनऊ शाखा का शान्ति पूण विरोध प्रदर्शन जारी

 

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा पूर्व घोषित आंदोलन के क्रम में आज आंदोलन के तीसरे दिन बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में फार्मासिस्ट/ चीफ फार्मासिस्ट साथियों ने काला फीता बांधकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया l

आज के विरोध प्रदर्शन में डी पी ए जनपद लखनऊ कार्यकारी अध्यक्ष कपिल वर्मा के नेतृत्व में बलरामपुर चिकित्सालय में तैनात डी पी ए उत्तर प्रदेश संरक्षक के के सचान, पूर्व महामंत्री श्रवण सचान,पूर्व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष रजत यादव,सुभाष श्रीवास्तव, संजय कनौजिया सहित अन्य फार्मासिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों द्वारा अपने अपने ड्यूटी काउंटर पर ही काला फीता बांधकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।

*लखनऊ के ही सिविल अस्पताल में डी पी ए जनपद शाखा लखनऊ के अध्यक्ष अरुण अवस्थी के नेतृत्व में पूर्व फार्मेसी कॉउन्सिल अध्यक्ष सुनील यादव,श्रवण चौधरी, पंकज रस्तोगी, सलिल श्रीवास्तव, सुधाकर शर्मा,रंजीत सहित सभी फार्मासिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों ने काला फीता बांधकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।साथ ही जनपद लखनऊ के सभी सामु०स्वा०केंद्र व प्रा०स्वा०केंद्रों पर भी तैनात सभी फार्मासिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों द्वारा काला फीता बांधकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।*

*संगठन के जनपदीय शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष कपिल वर्मा द्वारा संवर्ग के सभी फार्मेसिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों से अनुरोध किया गया कि संगठन के इस आंदोलन कार्यक्रम को भी पूर्णतया सफल बनाने में कोई कोर- कसर ना छोड़े.*

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!