Breaking News

जन्मदिन पार्टी में खाना खाने के बाद तीन दर्जन बच्चों महिलाओं एवं पुरुषों की हालत बिगड़ी

 

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

मोहनलालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा गांव में जन्मदिन पार्टी में खाना खाने के बाद लगभग तीन दर्जन बच्चों महिलाओं एवं पुरुषों की हालत बिगड़ी सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज में चल रहा है ग्रामीणों ने बताया गौरा गांव में रहने वाले शटरिंग कारीगर सनी कुमार के बेटे केसु 1 वर्ष का जन्मदिन सोमवार रात मनाया जा रहा था जिसमें रिश्तेदार समेत परिजन एवं मोहल्ले के बच्चों को भी बुलाया गया था केक काटने के बाद सभी ने हलवाई द्वारा बनाया गया पूडी चावल छोला राइता सब्जी खाया था खाना खाने के बाद देर रात कुछ बच्चों को पेट दर्द उल्टी की शिकायत हुई वहीं मंगलवार की सुबह 11 बजे के करीब कई पुरुष महिला ओं बच्चों समेत लोगों को उल्टी दस्त पेट दर्द की शिकायत होने पर गौरा गांव के पूर्व प्रधान प्रमोद द्विवेदी ने आधा दर्जन से अधिक पीड़ित मरीजों को अपने साथ लेकर सीएससी मोहनलालगंज पहुंचे जिसके थोड़ी देर बाद ही एक-एक कर लगभग 50 बच्चे पुरुष महिलाएं इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे भारी संख्या में एक ही गांव के फूड प्वाइजनिंग एवं पानी संबंधी बीमारी से पीड़ित भारी संख्या में मरीजों के पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया सीएचसी अधीक्षक अशोक कुमार ने डॉक्टरों की टीम के साथ सभी मरीजों को भर्ती करते हुए इलाज शुरू किया जानकारी पाकर भारी संख्या में जनप्रतिनिधि और भाजपा विधायक अमरेश कुमार अस्पताल पहुंचकर सभी पीड़ितों से मिलकर उनका हालचाल जाना सूचना पर मौके पर पहुंचे उपजिला धिकारी हनुमान प्रसाद एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी तहसीलदार इंस्पेक्टर ने मौके पर मौजूद गांव वालों एवं परिजनों को शांत कराते हुए इलाज में सहयोग करने की अपील की जानकारी पाकर शाम 4:00 बजे सीएमओ मनोज अग्रवाल एसीएमओ मिलिंद वर्धन के साथ अस्पताल पहुंचे और एक बेड पर दो-दो संक्रमित मरीजों को देखकर अधीक्षक को फटकार लगाते हुए दूसरे और वार्ड खुलवा कर उसमें भर्ती करने के आदेश दिए सीएच सी अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग से लोगों की तबीयत बिगड़ी है जिन का इलाज चल रहा है सभी मरीजों की हालत सामान्य है और सभी का उपचार किया जा रहा है गौरा गांव में डॉक्टर की टीम मौजूद है और भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रही है फूड प्वाइजनिंग के मरीज

1 संदीप कुमार 7 वर्ष कक्षा एक 2ब्रजेश 15 वर्ष कक्षा 9 3 आर्यन 13 वर्ष कक्षा 7 4 आलोक 14 वर्ष कक्षा 10

5 ममता 25 वर्ष 6 रूबी 25 वर्ष 7 सनी कुमार26 केशु के पिता 8 पलक 10 वर्ष कक्षा आठ 9 लकी 12 वर्ष कक्षा 6

10 अमन 11 वर्ष कक्षा 5

11 अरुण 13 वर्ष कक्षा 8

12 अरुण की मां आशा

13 दुर्गेश 16 वर्ष कक्षा 11

14 रचित 8 वर्ष कक्षा 3

15 आकाश 14 वर्ष कक्षा 8

16 विष्णु 8 वर्ष कक्षा 3

17 राधा 10 वर्ष कक्षा 3

18 अमित 32 वर्ष

19 शिल्पा 12 वर्ष कक्षा 5

20 रागिनी 18 वर्ष

21 अनन्या 10 वर्ष कक्षा 4

22 तनु 13 वर्ष कक्षा आठ

23 नेहा 9वर्ष कक्षा 4

24 मयंक 6 वर्ष केजी नेहा मयंक भाई बहन हैं

25 अतुल 13 वर्ष कक्षा 8

26 राज 9वर्ष कक्षा 3

27 सनी 10 वर्ष कक्षा 4

28 रचना 12 वर्ष कक्षा 5

29 माया 12 वर्ष कक्षा 5

30 मानसी 10 वर्ष कक्षा 4

31 सरिता 25 वर्ष m.a.

32 नितेश 13 वर्ष कक्षा 6

33 राधा 14 वर्ष कक्षा 8

34 मानसी 11 वर्ष कक्षा 8

35 अभय 10 वर्ष कक्षा 5

36 विनीता 17 वर्ष बीएससी

मानसी अभय विनीता भाई बहन है। समेत लगभग 50 मरीजों का इलाज सामुदा यिक स्वास्थ्य केंद्र मोहन लालगंज में चल रहा है मोहनलालगंज भाजपा विधायक अमरेश कुमार रावत सीएमओ मनोज अग्रवाल ने बताया सभी का प्राथमिकता के आधार पर उपचार किया जा रहा है सीएमओ ने बताया सभी मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं आपातकालीन स्थिति में सिविल अस्पताल में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं।

About Author@kd

Check Also

शादी का झांसा देकर आरओ टेक्निशियन ने युवती का किया यौन शोषण,मुकदमा दर्ज

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। मोहनलालगंज।निगोहां के एक गांव की रहने वाली युवती को प्रेम जाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!