Breaking News

ब्लू सफायर गेस्ट हाउस के सामने घंटो चलता रहा दबंगों का बवाल

मौके पर नहीं पहुंची आशियाना पुलिस

आशियाना इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आए दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद जमकर लाठी डंडे व ईट पत्थर चले । मारपीट के दौरान बीच बचाव करने आए लोगों को भी पिटाई कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया जहाँ पर मामूली रूप से घायल लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी ।

वही गम्भीर रूप से घायल महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राम जी निवासी ग्राम भवानीगंज,पोस्ट सरवन,थाना मौरावां जनपद उन्नाव ने तहरीर देने के बाद बताया कि वह अपनी बुआ के बेटे के विवाहोपरांत आयोजित प्रीतिभोज में शामिल होने अपने परिवार के साथ आये हुए थे। प्रीतिभोज का आयोजन “द ब्लू स्क्वायर,आशियाना में था।हम सभी रात करीब सवा दस बजे, सपरिवार गेस्ट हाउस द ब्लू स्क्वायर में प्रवेश कर रहे थे, तभी अचानक बृजेश यादव , साधु विश्वकर्मा और अन्य कई लोगो ने लाठी डंड्डे व ईंट पत्थर से अचानक हमला करना शुरू कर दिया, जिससे उनकी माँ को बहुत गम्भीर रूप से घायल कर दिया, उनके नाक व सिर पर काफी गम्भीर रूप से चोटें आई है जिनका उर्मिला हास्पिटल के आई.सी.यू में इलाज चल रहा है। रामजी का कहना था कि चोटिल होने के बाद जब विरोध किया तो उन्होंने अपनी लाइसेंसी बंदूक लोडकर तान, जान से मारने की धमकी भी दी। आशियाना इंस्पेक्टर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी साधु विश्वकर्मा और बृजेश यादव को गिरफ्तार कर शांतिभंग में कार्यवाही की गई है ।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!