आलमबाग,
आशियाना इलाके स्थित कांशीराम स्मृति उपवन में भारत हस्तशिल्प महोत्सव में
प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए दुकानदारों ने शनिवार को महोत्सव में अव्यवस्थाओं के चलते हंगामा काटते रहे। वहीं महोत्सव प्रभारी ने दुकानदारों की समास्याओं का निवारण करने का आश्वासन देकर हगामा कर रहे दुकानदारों को शांत कराया। जिसके बाद दुकानदारों ने प्रदर्शन बंद कर व्यापार करने लगे। वहीं हंगामा कर रहे दुकानदारों ने बताया कि वह लोग प्रदेश के विभिन्न जनपदों से भारत हस्तशिल्प महोत्सव में आए दुकानदारों ने बताया कि राजधानी लखनऊ के स्मृति उपवन में लगे भारत महोत्सव में कोई समुचित व्यवस्था नहीं है न ही पीने के लिए स्वच्छ पानी और दूसरी तरफ महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है। वहीं इस महोत्सव में एक एक दुकान 30 से 60 हजार रुपए तक की उठाई गई है और दूसरी तरफ महंगा टिकेट होने के चालते पब्लिक नही आ रही है। ऐसे में हमलोग दुकान के नाम पर मोटा किराया दे चुके हैं । अगर पब्लिक ही नहीं आएगी तो हमलोग दुकानदारी क्या करेंगे ।