मृतक के पास से पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट,
स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
आलमबाग,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में किराए के मकान में रह रहे युवक ने बीते बुधवार की रात घर में लगे पंखे के हुक में अंगौछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मृतक युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि मूल रूप से दतवाली सम्भल का रहने वाला मृतक युवक सोनपाल 32 पुत्र इंद्रपाल विगत एक वर्ष से मकान संख्या एल दितीए 7 में गिरजाशंकर के मकान में रह रहा था। बुधवार रात अपने घर में लगे पंखे के हुक में अंगौछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मकान मालिक ने पुलिस को कन्ट्रोल रूम पर सूचना दी है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं मृतक के मकान मालिक के अनुसार मृतक सोनपाल परिवाहन निगम में नौकरी करता था।