महराजगंज रायबरेली।
समेकित शिक्षा क़े अंतर्गत तहसील स्तरीय खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कंपोजिट विद्यालय कुबना में हुआ। आयोजित कार्यक्रम में तीनो ब्लाकों क़े दिव्यांग छात्र छात्राओ क़े साथ साथ अभिभावक़ो सहित विशेष शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम क़े समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बच्चों क़ो पुरस्कार वितरित किया।
बताते चले क़ी आयोजित प्रतियोगिता में शिवगढ, महराजगंज एवं बछरावां क़े दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान छूकर पहचानो, सुलेख, रंगोली, चित्रकला, आवाज पहचानो, कुर्सी दौड़, 50 मी.दौड़, मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आयोजित कार्यक्रम क़े प्रथम, दुतीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले पिंकी, निशा, प्रियांशु, चमन,अंचलेश, भावना, रौनक, नितिन, पूजा, शिवम, धर्मेन्द्र, अजय, ममता आदि प्रतिभागियों क़ो बीईओ महराजगंज सुरेश कुमार ने पुरस्कृत किया। बीईओ ने कहा क़ी ऐसी खेल प्रतियोगिताओ से बच्चों में उल्लास क़े साथ साथ आत्म बल क़ी भावना का विकास होता हैं। इस दौरान बीईओ शिवगढ गौरव मिश्रा, विशेष शिक्षक जयदेव शुक्ला, अनुजा शुक्ला, नाजिश अनवर, प्रेम बहादुर, उमेश चंद्र गुप्ता, हरिशंकर सिंह, विजय कुमार, संतोष कुमार, पवन साहू सहित अन्य विद्यालयों क़े शिक्षक मौजूद रहे।
