(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। बिना रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस के फर्राटा भरने वाले ई रिक्शा, ऑटो के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा 1 से 30 अप्रैल तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत प्रवर्तन टीमों द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान बिना रजिस्ट्रेशन, डीएल, फिटनेस समेत सामग्री ढोने वाले ई-रिक्षकों को जप्त करने के साथ ही चालकों को नियमानुसार वाहन चलाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मंगलवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन प्रवर्तन श्रीमती अंकित शुक्ला एवं यात्री मालकर अधिकारी रवि चंद्र त्यागी की टीम द्वारा विभिन्न मार्गों पर चेकिंग के दौरान 10 ई रिक्शों को सीज किया, तथा 6 अन्य अभियोगों में चालान किए गए। अभियान की जानकारी देते हुए एआरटीओ श्रीमती अंकिता शुक्ला ने बताया कि विभिन्न मार्गों पर अवैध तरीके से चल रहे 10 ईरिक्शों को माती चौकी, उमरा चौकी एवं मोहम्मदपुर चौकी पर निरुद्ध किया गया है, तथा 6 अन्य का चालान किया गया है। इसके साथ ही बिना फिटनेस, बकाया टैक्स, ओवर लोड मिलने पर आठ वाहनों को सीज किया गया है।
