Breaking News

शारदा नहर पटरी मार्ग जर्जर जनमानस को आवागमन में हो रही परेशानी

 

त्रिवेदीगंज बाराबंकी यदि सड़कों को देखा जाए तो हैदर गढ़ पोखरा में से खैरा पुल तक मार्ग काफी जर्जर है कहीं-कहीं जानलेवा गड्ढे हो गए हैं जो कभी भी किसी भारी घटना को अंजाम दे सकते हैं यह मार्ग हैदर गढ़ पोखरा चीनी मिल तक जोड़ने वाला एक इकलौता मार्ग है जो कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता को बछरावां रायबरेली रोड पर जोड़ता है इस मार्ग पर खैराकनकू खैर वीरू पूरा जमराव बड़वल पथोरिया खेड़ा हरि बाबा का पुरवा नरदही हसवापुर आदि सैकड़ो ग्रामों के लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं वहीं शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को भी जर्जर मार्ग के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है समाजसेवी रामराज प्रधान कोलहदप्रधान ने उक्त जर्जर मार्ग निर्मित करवाने की मांग प्रशासन से की है वही कोलाहदाचौराहा स्थित लगभग 2 किलोमीटर मार्ग जिसमें काफी अरसे से अभी गिट्टी ही पड़ी है डामरीकरण आज तक नहीं हुआ जिसके चलते आवागमन कर रही जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!