महराजगंज रायबरेली।
कोतवाली क्षेत्र के थुलवांसा चौकी अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को अवैध असलहा व जिंदा कारतूस तथा चोरी की बैटरी व जैक के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के थुलवांसा चौकी पर शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस को मुखबिर से लोधवामऊ के पास दो संदिग्ध युवकों के होने की सूचना मिली। मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग कर रहे कोतवाली प्रभारी नारायण कुशवाहा, एसएसआई सन्तोष कुमार,थुलवांसा चौकी इंचार्ज राजकुमार पुलिस बल के साथ लोधवामऊ जा रहे थे कि लोधवामऊ से पहले नहर पुल के पास कंधे पर बैट्री व जैक रखे दो युवक दिखाई पड़े। पुलिस की गाड़ियों को आता देख दोनों युवक भागने की फिराक में थे कि सिपाहियों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। पूंछतांछ के दौरान एक ने अपना नाम शेरु खान पुत्र आफाक अहमद निवासी लोधवामऊ बताया जामा तलाशी के दौरान उसके पास एक बैट्री, एक अदद 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वहीं दूसरे युवक से पूछताछ में उसने अपना नाम सुड्डू पुत्र शरीफ व कोतवाली क्षेत्र के थुलवांसा का निवासी बताया। तलाशी लेने पर इसके पास से कंधे पर रखा एक लोहे का जैक व लोअर से 315 बोर की दो जिंदा कारतूस बरामद हुई। पुलिस दोनों को पकड़ कर कोतवाली ले आई। कोतवाल एन के कुशवाहा ने बताया कि चोरी के सामान व अवैध असलहा तथा जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।
