Breaking News

अलग-अलग थाना क्षेत्र में 2 युवकों की हुई मौत

 

 

खबर दृष्टिकोण मंसूर अहमद संवाददातालखनऊ।

 

गोसाईंगंज व सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में वाहन की चपेट में आकर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। 

पुलिस के मुताबिक गोसाईगंज स्थित मोहम्मदपुर गढ़ी का रहने वाला अमित (22) मंगलवार शाम अपनी बहन खुशबू को उसके ससुराल छोड़ने के लिए मोटरसाइकल से उन्नाव के लव्वा गांव गया हुआ था जहां से रात में घर वापस लौटते समय गंगागंज के सैनिक ढाबे के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने देखा तो घटना की पुलिस को सूचना दी जिनके द्वारा इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचाया वही उसके मोबाइल से घर वालों को घटना की सूचना दी गई। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई। भाई संजीत ने बताया परिवार में पिता छंगा मां रामरानी चार भाइयों में छोटा था। 

वही सुशांत गोल्फ सिटी में पीजीआई स्थित बरौना का रहने वाला रईस (26) निशातगंज में एक वेल्डिंग की दुकान पर वेल्डिंग मिस्त्री था।

चचेरे भाई इरफान ने बताया कि उसका भाई मंगलवार रात मोटरसाइकल से घर वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अर्जुनगंज के पास रोड पर खड़ा होकर किसी से फोन पर बाते करने लगा। वह रोड पर खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा था इतने में किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया । लोगों ने देखा तो घटना के पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें उसके मोबाइल से घर वालों को फोन किया, घर वालों के पहुंचने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक चार भाइयों में बड़ा था परिवार में पिता सईद मां नूरी है।

About Author@kd

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!