Breaking News

महिला संविदा स्वास्थ्यकर्मी ने वरिष्ठ स्वास्थ्यकर्मी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

 

कुशीनगर , । कुशीनगर में सीएचसी दुदही के कोल्ड चेन में तैनात एक महिला एएनएम आईओ द्वितीय ने उसी आफिस में कार्यरत एक आईओ प्रथम पर ड्यूटी के दौरान छेड़खानी करने व ड्यूटी से निकलवाने का आरोप लगाकर थानाध्यक्ष, सीएचसी प्रभारी व उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। सीएचसी दुदही का निरीक्षण करने आए सीएमओ डा. सुरेश पटारिया ने मामले का संज्ञान लेकर जांच कराने का निर्देश दिया है।यूपी के हमीरपुर जनपद निवासी एएनएम दुदही सीएचसी में कोल्डचेन में तैनात है। जहां कोविड वैंक्सीन के रख-रखाव की जिम्मेदारी है। पीड़िता का आरोप है कि वह ड्यूटी कर रहीं थी कि उसी दौरान आरोपित कमरे में घुस छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। किसी तरह छुड़ाकर पीड़िता कैंपस में स्थित अपने कमरे में पहुंच कर पति को बताया।23 नवंबर को निरीक्षण करने आए सीएमओ ने पूछताछ की तो आरोपित ने बताया की कि बीते नौ अगस्त को कोल्डचेन से वैक्सीन निकालकर बांसगांव ग्राम पंचायत के तिलगवां पट्टी में कमलेश पाल को पांच सौ रुपये लेकर कोविड का टीकाकरण करते आईओ द्वितीय का पति पकड़ा गया था। इसकी शिकायत सीएचसी प्रभारी से की गई थी। जिससे नाराज महिलाकर्मी उक्त निराधार आरोप लगा रही है। सीएमओ ने जांच कराने का निर्देश दिया है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!