Breaking News

उन्नाव में दो मंदिरों के टूटे ताले,  चांदी का मुकुट व 5500 रुपये चोरी

 

उन्नाव, । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मिश्रा कालोनी में सोमवार देर रात चोरों ने दो मंदिरों के ताले तोड़ चांदी का मुकुट और 5500 रुपया पार कर दिया। दो मंदिरों में चोरी की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ सिटी ने मौके पर पहुंच जांच की।मिश्रा कालोनी में गंगा बिशुन घाट के सामने स्थित श्रीराम अखाड़े के हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में रखी अलमारी से एक चांदी का मुकुट व 5500 रुपये पार कर दिए। वहीं, शिवबाबा घाट के दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र में रखी नकदी भी निकाल ले गए। श्रीराम अखाड़े के हनुमान मंदिर के पुजारी रवि शंकर पांडेय ने गंगाघाट कोतवाली पुलिस को घटना की तहरीर दी है। घटना की सूचना पाकर मंगलवार दोपहर 12 बजे जांच करने मौके पर एएसपी शशि शेखर सिंह, सीओ सिटी कृपाशंकर व गंगाघाट कोतवाल ओपी राय पहुंचे। मंदिर के पुजारी ने उन्हें बताया कि चोरों ने हनुमान मंदिर के पास रखी अलमारी को उखाड़कर परिसर में स्थित अखाड़े ले गर जहां अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 5500 रुपये व एक नया चांदी का मुकुट उठा ले गए। वहीं दूसरी ओर शिवबाबा घाट पर स्थित दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर वहां रखे दानपात्र से नकदी पार कर ले गए। दुर्गा मंदिर के पुजारी अवधेश पाठक ने दानपात्र से नकदी चोरी किए जाने की जानकारी मुहल्ले के लोगों को दी। मिश्रा कालोनी में रहने वाले लोगों ने बताया कि रात में पुलिस गश्त नहीं करती है। जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। वहीं, एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि घटना का जल्द ही राजफाश किया जाएगा। एएसपी के साथ घटनास्थल पर सीओ सिटी कृपाशंकर व गंगाघाट कोतवाल ओपी राय मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!