Breaking News

रेलवे ट्रैक पर आठ घंटे में तीन लोगों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत

मुरादाबाद, औद्योगिक नगरी में रेलवे ट्रैक पर मौत ने तांडव किया। आठ घंटे में 15 किमी की दूरी में तीन लोगों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस केे लिये शवों की शिनाख्त भी चुनौती बनी रही। दो मृतकों की शिनाख्त घटना के चौबीस घंटे बाद हो सकी।शनिवार को पहली घटना ब्रजघाट पुलिस चौकी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर हुई। यहां पर गांव मोहम्मदाबाद निवासी मंदबुद्धि 17 वर्षीय किशोर जुनैद की ट्रेन की चपेट में आ गए। उनकी मौत हो गई ।इसके बाद दूसरी घटना शाम पांच बजे भानपुर रेलवे फाटक पर हुई थी। यहां पर ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हुई। इसके तीन घंटे बाद आठ बजे फिर से इसी स्थान पर दूसरे व्यक्ति की भी ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई थी। दोनों मृतकों की उस समय शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। लेकिन रविवार को दोनों मृतक के स्वजन थाने पहुंचे गए। एक की पहचान ज्योम मुहल्ला अमरोहा देहात क्षेत्र के सुरेश पुत्र दौलम सिंह के रूप में हुई । जबकि दूसरे की पहचान ननबछरायूं के गांव चौहड़पुर के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि तीनों मृतक के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!