खबर दृश्टिकोण संवाददाता मंसूर अहमद लखनऊ।
जिला कारागार लखनऊ में एक विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बाराबंकी के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खानाबदोश फुटपाथ का रहने वाला कमरूद्दीन(50) धारा-174 (सी) 147 रेलवे एक्ट थाना आर.पी.एफ. बाराबंकी के मामले में दिनांक 14 मई 2025 से जिला कारागार लखनऊ में निरूद्ध था। जिसे बीमारी के चलते 05 जून 2025 को कारागार चिकित्साधिकारी के परामर्श पर बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में भर्ती कराया गया था। जहां से डॉक्टरों ने 07 जून 2025 को उसे इलाज के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल
यूनिवर्सिटी भेज दिया था। जहां इलाज के दौरान के दौरान 12 जून की रात को उसकी मौत हो गई।