गोरखपुर, । काफी दिन से फरार चल रहे जालसाजी के आरोपित को कोतवाली पुलिस ने 19 नवंबर को दोपहर में गिरफ्तार कर लिया। वह चिलुआताल क्षेत्र के जंगल महुअवा उर्फ मोहम्मदपुर निवासी आरोपित को गिरफ्तार किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कल्याण सिंह सागर ने बताया कि चिलुआताल क्षेत्र के जंगल महुअवा उर्फ मुहम्मदपुर गांव निवासी इरशाद के खिलाफ धारा साजिश के तहत कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने का केस दर्ज था। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की सुबह उसे गांव से ही गिरफ्तार किया गया।गुलरिहा पुलिस ने गैंगेस्टर के आरोपित को सरैया बाजार के पास से गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि गैंगस्टर का आरोपित प्रवीण कुमार कैंपियरगंज के धर्माडीह गांव का रहने वाला है। गैंगस्टर के मुकदमे में उसकी तलाश चल रही थी।चौरी चौरा के महदेवा जंगल स्थित फाइनेंस कंपनी में हुई लूट का तीन माह बाद भी पर्दाफाश नहीं हो सका। पुलिस पहले इस मामले को संदिग्ध मानती रही, बाद में वह कहती रही कि आरोपित बिहार में छिपे हैं, लेकिन वह घटना के पर्दाफाश में नाकाम रही। सीओ चौरी चौरा अखिलानंद उपाध्याय का कहना है मामले की छानबीन जारी है। आरोपित जल्द गिरफ्तार होंगे।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …