Breaking News

वाराणसी में शादी से पहले दूल्हा गायब, ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के इदिलपुर, नारे पर का निवासी एक युवक शुक्रवार को संदिग्ध हाल में अपने घर से गायब हो गया। रविवार को उस की बारात जाने वाली थी और घर पर शादी की तैयारियां चल रही थी, महिलाएं मंगल गीत गा रही थी इसी दौरान वह घर से गायब हो गया। इस मामले में पुलिस से शनिवार को सुबह लिखित शिकायत की गयी। पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा लिखकर जांच में जुटी थी तबतक ग्रामीणों ने वाराणसी-बाबतपुर हाइवे जाम कर दिया। बाद में अधिकारियों द्वारा दो घंटे में युवक को खोजने का आश्वासन दिया गया, उसके बाद जाम समाप्त हुआ।जानकारी अनुसार इदिलपुर नारे पर निवासी भगवानदास पटेल की रविवार को शादी थी। घर में उसके शादी की तैयारी चल रही थी। शुक्रवार को रात में वह एक मित्र के यहां जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए निकला और फिर वापस नहीं लौटा। रात भर कहीं जानकारी न मिलने पर शनिवार सुबह 8 बजे तक स्वजन खोजबीन किये, फिर पुलिस को सूचना दिए। सूचना के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू की। स्वजनों के बताए गए जगहों पर पुलिस दबिश दे रही थी। तबतक गायब युवक के माता-पिता और बहनों संग आसपास के ग्रामीण भेलखा हनुमान मंदिर के पास पहुंचे और वाराणसी-बाबतपुर मार्ग पर जाम लगा दिए। मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराई यातायात चालू हुआ तब तक जिला पंचायत सदस्य मूलचंद यादव ने मौके पर पहुंचकर दोबारा जाम लगा दिया। बाद में 2 घंटे तक गायब युवक को खोजने का आश्वासन पुलिस द्वारा दिए जाने के बाद जाम समाप्त हुआ।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!