रायबरेली, । प्रतापगढ़ के कुछ दबंगों ने रसूलपुर चौराहे पर ई-रिक्शा चालक को पीट दिया। मारपीट करने वालों को सही बताने वाले भवानीगंज के सिपाही को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। मामला टैक्सी वालों से अवैध वसूली करने से जुड़ा बताया जा रहा है। सलोन और प्रतापगढ़ पुलिस मिलकर इस प्रकरण की जांच कर रही है। हालांकि, इस मामले को लेकर घंटों हंगामा चला।रसूलपुर चौराहा सलोन कोतवाली क्षेत्र में आता है, जोकि प्रतापगढ़ बार्डर पर है। शुक्रवार को थाना संग्रामगढ़ के देवरा का युवक साथियों के साथ चौराहे पर टैक्सी वालों से वसूली कर रहा था। इस बीच रसूलपुर के सुनील कुमार मौर्य सलोन से ई-रिक्शा पर सवारी बैठाकर पहुंच गए। वसूली कर रहे लोगों ने उनसे भी पांच सौ रुपये मांगे। मना करने पर असलहे के बट और लात-घूसों से पिटाई कर दी। इसी दौरान दबंगों की तरफ से प्रतापगढ़ के भवानीगंज थाने में तैनात सिपाही अनुराग शुक्ल पहुंच गया। उसने सुनील को ही दोषी बताकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की।पूरा वाक्या देखने वाले लोग समझ गए कि सिपाही गलत कर रहा है तो उसे दुकान में बंद कर दिया। प्रतापगढ़ पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगने शुरू हो गए। ये सूचना प्रतापगढ़ पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची। सलोन से कोतवाल संजय त्यागी घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाया और सिपाही को अपने साथ कोतवाली ले आए। वारदात के संबंध में सिपाही से पूछताछ की जा रही है। कोतवाल का कहना है कि अवैध वसूली का मामला है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …