Breaking News

सहारनपुर में खनन व्यापारी गिरफ्तार

सहारनपुर, । अवैध खनन कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले खनन व्यापारी को रामपुर मनिहारन पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस अवैध खनन के मामले में दो आरोपितों को जेल भेज चुकी है।थाना रामपुर मनिहारन प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि गणपति स्टोन क्रेशर जहानपुरा सतपुरा बेहट के मालिक गुरमेल सिंह, प्रदीप, राशिद निवासी छितांवाला पटियाला पंजाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोप था कि उक्त लोग खनन के ओवरलोड ट्रक भरकर सरकार को रोजाना लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान कर रहे हैं, जिसमें पुलिस ने प्रदीप और राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके बाद उन्‍हें जेल भेज दिया गया था। गुरमेल सिंह फरार चल रहा था। पुलिस ने कई बार आरोपित के घर पर दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। जिसके बाद एसपी सिटी राजेश कुमार के आदेश पर आरोपित के नंबर को सर्विलांस पर लिया गया और शुक्रवार को उसकी लोकेशन रामपुर मनिहारन थाने के सामने मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपित को पकड़ लिया।

About Author@kd

Check Also

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में किसान दिवस का …

error: Content is protected !!