लखनऊ खबर दृष्टिकोण | चिनहट थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ चोरो ने एक बंद घर का ताला तोड़ घर के आलमारी के लॉकर तोड़ कीमती गहने व 65 हजार रूपये नगदी चोरी कर लिए | पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |
चिनहट पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के प्लाट नं० 81 खसरा नं० 866 भरवारा विज्ञानखण्ड गोमतीनगर में प्रमोद कुमार त्रिपाठी पुत्र रामसूरत त्रिपाठी अपने परिवार संग रहते है | पीड़ित के मुताबिक बीते 6 मई को वह निजी कार्यो से जनपद गाजियाबाद गए थे और उनकी पत्नी बच्चो संग घर में ताला बंद कर अपने मायके चली गई थी | बीते 9 मई को बड़े भाई ने घर में चोरी होने की फोन पर जानकारी दी थी | बड़े भाई की सूचना पर वापस लौटकर देखा तो उसके घर में घुसे चोरो ने घर में रखे सोने चांदी के कीमती जेवर व 65 हजार रुपये नगदी चोरी कर फरार हो गए जिसकी सूचना पीड़ित ने स्थानीय थाने को दे लिखित शिकायत की है | पुलिस ने जाँच के बाद पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |