Breaking News

शादी से पहले युवती के शारीरिक संबंध बनाने से इन्कार करने पर युवक ने रिश्ता तोड़ा

 

बरेली, विवाह तय हो गया। गोद भराई के बाद तिलक तक की रस्म पूरी हो गई। लड़की पक्ष ने तय दान-दहेज भी दे दिया। आरोप है कि इन सबके बावजूद आरोपित युवक युवती से विवाह के पहले संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। लड़की ने इन्कार कर दिया। आरोप है कि यह बात होने वाले पति को इतनी नगवार गुजरी कि उसने रिश्ता ही तोड़ दिया। मामले में युवती की तहरीर पर इज्जजतनगर पुलिस ने आरोपित संजीव, कृष्णा उर्फ कविता, महेंद्र पाल सिंह व सोनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।इज्ज्तनगर के डेलापीर की रहने वाली युवती के मुताबिक, बिहारीपुर निवासी संजीव से 25 नवंबर को उसका विवाह तय था। तिलकव गोद भराई की रस्म पूरी हो चुकी है जिसमे स्वजन ने संजीव को सोने की चेन, अंगूठी, हजारों रुपये के कपड़े व 55 हजार दिये थे। 1 लाख 60 हजार रुपये दहेज के अन्य सामान के दिये गए। तिलक के बाद से ही आरोपित संजीव युवती पर मिलने का दबाव बनाने लगा। विवाह तय होने के चलते युवती ने मिलना-जुलना शुरू कर दिया। आरोप है कि इस दौरान संजीव ने युवती के साथ जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। 14 अक्टूबर को होटल ले गया, यहां भी जबरदस्ती की कोशिश की। युवती ने फिर से इन्कार कर दिया। 25 अक्टूबर को आरोपित ने काम के लिए युवती की स्कूटी व 50 हजार रुपये लिये। फिर विवाह से इन्कार कर दिया। आरोपित के घर वालों से युवती ने शिकायत की तो उल्टा उसे ही दोषी ठहराया जाने लगा। इज्ज्तनगर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!