Breaking News

मंदिर में मूर्तियां खंडित मिलने से तनाव

कानपुर, । बिल्हौर के अरौल रेलवे स्टेशन के पास गूजेपुर रोड पर स्थित धार्मिक स्थल में देवी देवताओं की मूर्तियां टूटी देख सोमवार सुबह पूजा करने गए लोगों में तनाव व्याप्त हो गया। जानकारी पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंचे सीओ व तहसीलदार ने लोगों को नई मूर्तियां स्थापित कराने का आश्वासन देकर शांत कराया।अरौल रेलवे स्टेशन के पास गूजेपुर रोड पर दुर्गा मां का मंदिर स्थित है। आसपास के लोगों ने बताया कि मंदिर के गेट में ताला नहीं पड़ता है। सोमवार सुबह पास में रहने वाले विनोद कटियार मंदिर में पूजा करने गए तो बजरंगबली की मूर्ति का दाहिना हाथ टूटा व पास में रखी दुर्गा मां की छोटी मूर्ति खंडित देखकर आसपास के लोगों को जानकारी दी। मंदिर की मूर्तियां टूटी होने की जानकारी पर क्षेत्र में तनाव फैल गया। इस दौरान आसपास के लोग वह महिला सपा नेता रचना सिंह भी मौके पर पहुंच गई और मूर्ति तोड़ने वाले को गिरफ्तार करने व नई मूर्तियां स्थापित कराने की मांग कर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी पर सीओ राजेश कुमार तहसीलदार लक्ष्मीनारायण बाजपेई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने नई मूर्ति स्थापित कराने का आश्वासन देकर वहां मौजूद लोगों को शांत कराया। सीओ राजेश कुमार ने बताया की सोमवार सुबह पांच बजे कमर में घंटियां बांधे किसी मानसिक मंदित के मंदिर के अंदर जाने की जानकारी हुई है हो सकता है उसने ही मूर्तियां खंडित कर दीं हो। नई मूर्तियां मंगाई गई हैं, उनके आते ही विधि-विधान से मूर्तियों की स्थापना करा दी जाएगी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!