वाराणसी, । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुंडा की 146 वीं जयंती रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई। इस दौरान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह में भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को याद किया। बिरसा मुंडा के बलिदान को याद करते हुए कहा कि भारत की स्वाधीनता का मंत्र उनका संघर्ष बन गया था। देश की आजादी की संघर्ष गाथा की चर्चा करते हुए देश को हुए नुकसान को भी उन्होंने याद किया। कहा कि 1918 की महान इन्फ्लूएंजा महामारी ने 100 साल पहले भी दुनिया को प्रभावित किया था। उस समय देश आजाद नहीं था। बीमारी का संज्ञान लेने वाला कोई नहीं था, लोगों के इलाज या परीक्षण की कोई व्यवस्था नहीं थी, ऐसे में करोड़ों लोग मारे गए थे। वहीं इस बार कोरोना महामारी का देश का प्रबंधन दूसरे देशों के लिए मिसाल बन गया। मुख्यमन्त्री आदित्यनाथ ने कहा कि एक वह वक्त था जब ऐसी सरकारें थीं जब यहां की प्राचीन मूर्तियां चोरी होकर विदेशों में चली जाती थीं अब ऐसी सरकार आई है जो विदेशों में गई देश की धरोहरों को वापस लेकर आ रही है। ऐसी ही घरोहर मां अन्नपूर्णा की मूर्ति है। यह मूर्ति 108 वर्ष पूर्व काशी से चोरी होकर कनाडा चली गई थी। वहां मूर्ति की पूजा नहीं होती थी लेकिन वे इस धरोहर की महत्ता को समझते थे जो देश व प्रदेश की पूर्व की सरकारें नहीं समझती थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभारी है कि उनके प्रयास से काशी की धरोहर मां अन्नपूर्णा की मूर्ति काशी में फिर से लौटी। आज पुर्नस्थापना के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के ईशान कोण में मूर्ति स्थापित की गई।रुद्राक्ष कन्वेशन सेंटर में सोमवार को आयोजित सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो कांग्रेस महात्मा गांधी के नाम पर सत्ता आई और लंबे समय तक देश की सत्ता पर राज किया लेकिन उसने ही गांधी की बात नहीं सुनी। कहा कि गांधी जब काशी आए तो श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। विश्वनाथ गली में गंदगी देख तीखी टिप्पणी की। इसके बाद भी कांग्रेस सरकार ने बाबा दरबार के बारे में कुछ नहीं किया। जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी के सांसद बने तो उन्होंने बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की परिकल्पना की। आज वह साकार हो रहा है। भव्य कारिडोर बनकर तैयार हो गया है। मां गंगा भी अविरला व निर्मल हो गई । श्रीराम मंदिर का निर्माण भी हो रहा है। इस मौके पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, डॉ. नील कंठ तिवारी आदि मौजूद थे।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …