22 अप्रैल को हुए गैंगरेप के आरोपियों को नहीं गिरफ्तार कर पायी पुलिस
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |आशियाना थाना क्षेत्र में बीते 22 अप्रैल को 13 वर्षीय छात्रा को अगवा कर गैंगरेप किया गया था, इस मामले में नामजद आरोपी होने के बावजूद पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी वहीं मंगलवार को दिन दहाड़े पीड़िता का उसके घर से ही अपहरण कर लिया गया। बुधवार को पीड़िता के पिता की शिकायत पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पीड़िता की तलाश शुरू कर दी है।
दलित पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी कक्षा आठ की छात्रा है। कुछ समय से उसकी आदिल खान नाम के व्यक्ति के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से बातचीत शुरू हुई थी। बीते 22 अप्रैल को आदिल अपने दोस्तों के साथ छात्रा से मिलने आया था लेकिन उसने जबरन छात्रा को घसीटकर अपनी कार में बिठा लिया और उसे लखनऊ की सीमा से बाहर जाकर किसी दूसरे जिले में उसके साथ गैंगरेप किया। जब छात्रा बुरी तरह से लहूलुहान हो गयी तो उसी हालत में आदिल और उसके दोस्त घर के पास छोड़ गये थे। पीड़िता के पिता ने बेटी की आपबीती सुनने के बाद आशियाना थाने जाकर आदिल व उसके दोस्तों के खिलाफ पॉक्सो व एससी एसटी एक्ट के तहत रेप व अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन पीड़िता के पिता का आरोप है कि अभी तक पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया। वहीं मंगलवार को उनकी गैरमौजूदगी में बेटी को उनके घर से ही अपहरण कर लिया गया। इस मामले में पीड़िता के पिता ने करीबी रिश्तेदार प्रतापगढ़ निवासी विष्णु यादव और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता के पिता का दावा है कि पूर्व में बेटी के साथ हुई रेप की घटना में भी विष्णु का ही हाथ था। फिलहाल उन्हे शक है कि उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। इस मामले में एसीपी कैंट पंकज कुमार सिंह का कहना है कि पूर्व में हुए रेप के मुकदमे के आरोपी फरार हैं, फिल्हाल अपहरण के मामले में दबिश दी जा रही है, जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा।