Breaking News

पत्नी की मौत से सदमे में आए युवक ने भी खाया जहर

 

मऊ, । जहर खाने से पत्नी की मौत से सदमे में आए युवक ने भी विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ मायके वालों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। यह मामला रानीपुर थाना क्षेत्र के नगपुर गांव का है।दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के मतलूपुर निवासी 20 वर्षीय सरिता यादव पुत्री शिवचंद का विवाह बड़े ही धूमधाम से सन 2019 में संजय यादव पुत्र भोला यादव के साथ हुआ था। शादी के बाद एक साल का बेटा भी दोनों का है। दोनों पति पत्नी हंसी- खुशी जीवन यापन कर रहे थे। कुछ दिन पहले से दोनों में अक्सर विवाद होता था। गुरुवार की रात्रि नौ बजे दोनों में कुछ कहासुनी हुई। इसके कलह के चलते विवाहिता ने घर में रखे कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी स्वजनों ने उसे आनन-फानन करहां बाजार एक प्राइवेट हास्पिटल में लेकर पहुंचे। यहां हालत काफी गंभीर देख कर चिकित्सक ने रेफर कर दिया। यहां से महिला को जिला मुख्यालय स्थित एक प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान शनिवार की भोर चार बजे महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद महिला का शव ससुराल के लोग लेकर घर पहुंचे।इसके बाद दर्जनों की संख्या में मायके वाले भी पहुंच गए और वहां जमकर शोर शराबा करना शुरू कर दिए। आरोप लगाए कि उसे जहर देकर मारा गया है। इसके बाद पति को खरी-खोटी सुनाने लगे। इससे 23 वर्षीय संजय ने भी तनाव में आकर विषाक्त पदार्थ खा लिया। यहां हालत बिगड़ने पर स्वजनों ने मऊ सदर हास्पिटल में भर्ती कराया है। यहां उसका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर रानीपुर प्रभारी निरीक्षक दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इसकी जानकारी तहसीलदार राहुल कुमार गुप्ता को दी गई। अधिकारियों ने महिला के शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर मृतका के मायके वालों ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।नगपुर गांव में पति पत्नी में विवाद के बाद महिला ने जहर खा लिया था। इससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पति भी जहर खा लिया है। लोग किसी हास्पिटल में भर्ती कराए हैं। मायके वालों ने घटना के बाबत एक तहरीर दी है। उस के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -राजकुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मुहम्मदाबाद गोहना।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!