वाराणसी। पुलिसकर्मी होने का झांसा देकर लोगों के साथ उचक्कागीरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार की शाम जगतगंज क्षेत्र में बाइक सवार दो उचक्कों ने जल निगम के रिटायर्ड कर्मचारी व उनकी पत्नी को निशाना बनाया। इनकी रत्न जडि़त दो अंगूठी व सोने की चेन के बदले कागज की पुडिय़ा में कंकड़ रखकर पकड़ा दिया।लहरतारा क्षेत्र स्थित कबीर मठ के पास रहने वाले जल निगम के रिटायर्ड कर्मचारी कैलाश नाथ श्रीवास्तव अपनी पत्नी के संग कोयला बाजार डाक्टर को दिखाने गए थे। डाक्टर को दिखाने के बाद बुजुर्ग दंपती टोटो से कैंट स्टेशन जा रहे थे। टोटो में उनके अलावा एक लड़की भी सवार थी, जिसे जगतगंज उतरना था। भुक्तभोगी के मुताबिक जगतगंज क्षेत्र में संपूणानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के सामने लड़की को उतार कर टोटो चालक चलने की तैयारी कर रहा था कि तभी बाइक से दो व्यक्ति उनके पास पहुंचे। उनमें से एक ने दंपती से कहा कि आगे पुलिस वाले जांच कर रहे है, इसलिए अपने जेवर आदि उतार कर रख लें। उन्होंने दंपती की दो अंगूठी व सोने की चेन कब्जे में ले ली और एक कागज की पुडिय़ा बनाकर उसे दंपती के झोले में डाल दिया। इसके बाद दोनों बाइक से तेलियाबाग की ओर चलते बने। दंपती ने झोले से कागज की पुडिय़ा निकाली तो उसमें कंकड़ देख वे हतप्रभ रह गए। दंपती ने घटना की सूचना चेतगंज पुलिस को दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …