मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव में सोमवार को बारिश के पानी की निकासी को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुयी। घटना में बुजुर्ग महिला समेत चार लोग घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिये सीएचसी भेहा।जहा डाक्टर ने बुजुर्ग महिला की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।जब कि अन्य घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।पुलिस ने दोनो पक्षो की तहरीर पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में क्रास एनसीआर दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के गौरा गांव में बारिश के पानी को नाली से निकासी को लेकर बुजुर्ग रामपति का पड़ोसी गौरीशंकर की पत्नी कुसमा देवी से विवाद हो गया,जिसके बाद दोनो पक्षो के आधा दर्जन लोग आमने सामने आ गये ओर जमकर मारपीट होने के साथ ईट गुम्मे चले,मारपीट की घटना में एक पक्ष की बुजुर्ग रामपति सिर फट तो दूसरे पक्ष के गौरीशंकर व उनकी पत्नी व बेटी घायल हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी,जहां पर डाक्टर ने बुजुर्ग महिला की हालत गम्भीर देख प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।जब कि अन्य सभी घायलो को उपचार के बाद छुट्टी दे दी।इंस्पेक्टर ने बताया दोनो पक्षो के पीड़ितो की तहरीर पर आधा दर्जन से अधिक आरोपियों पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।