_एक ही परिवार मे दो बच्चों की मौत से दहले गांव वाले_
खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता
बाराबंकी। जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में जहरीले सांप के काटने से तीन बच्चों की मौत हो गई। जिससे क्षेत्र में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं अपने जिगर के टुकड़ों की असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घुंघटेर थाना क्षेत्र के सोहीपुर गांव निवासी मोहम्मद इस्माइल का 13 वर्षीय पुत्र मोहम्मद वैस व 09 वर्षीय पुत्री शबनम बुधवार की रात एक ही चारपाई पर सो रहे थे। इसी बीच कहीं से रेंग कर चारपाई पर चढ़े ज़हरीले साँप ने दोनों को डस लिया। घटना की जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन में दोनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ सर्पदंश की दूसरी भी घटना घुंघटेर थाना क्षेत्र की ही है। जहां घुंघटेर निवासी राकेश का 14 वर्षीय पुत्र हिमांशु दो दिन पहले अपनी नानी के यहां लालपुर गया था। बुधवार रात बेडरूम में सो रहे हिमांशु को ज़हरीले साँप ने काट लिया। आनन-फानन में परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घुंघटेर थाना प्रभारी ने बताया कि दो जगह साँप काटने से तीन बच्चों की मौत हुई है। पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।