सरधना : कस्बे की तहसील रोड पर ई-रिक्शा चालक ने कार सवार युवक को टक्कर मारी थी। जिसमें कार मामूली क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक ने आरोपित के खिलाफ अभद्रता का आरोप लगा तहरीर दी है। मेरठ के विजय नगर निवासी नमित पुत्र देवेंद्र सिघल अपने रिश्तेदार के साथ कार से सरधना आ रहा था। जब वह तहसील रोड पर पहुंचा तो सामने से आ रहे ई-रिक्शा चालक ने उसकी कार में टक्कर मार दी। इस दौरान आरोपित ने युवक से अभद्रता भी की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच कर ई-रिक्शा चालक से पूछताछ कर रही है। उधर, ई-रिक्शा में सवार मोहित भी मामूली घायल हो गया।
