Breaking News

प्रतापगढ़ की सई नदी में डूबने से युवक की मौत

प्रतापगढ़ जनपद में अपने स्‍वास्‍थ्‍य से परेशान युवक ने नदी में कूदकर आत्‍महत्‍या कर लिया। मामला सांगीपुर थाना इलाके का है। बीमारी से परेशान होकर वह सई नदी में छलांग लगाने पहुंचा और पुल की रेलिंग पर चढ़ा ही था कि एक वृद्ध ने उसे रोका लेकिन वह आत्‍महत्‍या की नीयत से कूद गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से युवक का शव बरामद कर लिया। जहां कूदा था उस स्‍थान से करीब 50 मीटर दूर उसका शव मिला।सांगीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर इटौरा गांव निवासी जयराम सरोज (45) पुत्र रोघई सरोज साल भर पहले आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया था। इसके बाद से उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता था। स्वजनों के अनुसार वह स्वास्थ्य को लेकर बहुत परेशान रहता था। शुक्रवार की शाम वह घर में किसी को बिना कुछ बताए निकाला। वह घर के समीप सई नदी के सिंहनी घाट पर स्थित पुल पर पहुंचा।इस बीच उधर से गुजर रहे एक वृद्ध राहगीर को जयराम ने बताया कि वह नदी में कूदने जा रहा है। वृद्ध जब तक कुछ समझ पाता कि इसके पहले ही जयराम ने पुल से सई नदी में कूद गया। वृद्ध राहगीर भागकर पास स्थित दुकान पर पहुंचा और नदी में कूदे युवक के शरीर पर जले का निशान व अन्य हुलिया बताया। लोग भागकर पुल पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक गहरे पानी में समा चुका था।युवक के नदी में कूदने की सूचना मिलने पर उसके स्वजन व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों से युवक की खोजबीन शुरू कराई, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। आज शनिवार को दिन में उसका शव उतराता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जयराम की मौत से उसकी पत्नी, बेटे शिवम व सत्यम, मां शांती समेत स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं। एसओ सांगीपुर जितेंद्र का कहना है कि गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया गया है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!