लखनऊ, । दिवाली के त्योहार पर जहां एक ओर सब खुशियां मना रहे थें। माल, मलिहाबाद, ठाकुरगंज और गोसईगंज में ताबड़तोड़ हुई चार हत्यारों से राजधानी दहल उठी। माल इलाके के कोलवा गांव में प्रापर्टी डीलर राहुल की लूट के बाद लाठी और डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। उसका शव गांव में एक बाग में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। बाइक, पर्स और मोबाइल गायब है। उधर, रहीमाबाद के रुसेना जगाती खेड़ा गांव में गुरुवार को किसान जगन्नाथ को दबंगो ने लाठियों से पीटकर मार डाला। जगन्नाथ का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने नशे में धुत होकर गाली-गलौज कर रहे पड़ोसी सुरेंद्र का विरोध किया था। ठाकुरगंज में चालक ने गलाघोंटकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। वहीं, गोसाईगंज में प्रापर्टी के विवाद में इकलौते बेटे ने पिता की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी। लूट के बाद प्रापर्टी डीलर की हत्याः काकोरी के जेहटा गांव में रहने वाले राहुल प्रापर्टी डीलिंग का काम करते थें। गुरुवार रात वह बाइक से बहनोई के घर जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात क घर न बहनोई के घर न पहुंचने पर परिवारीजन ने फोन मिलाया। फोन स्विच आफ मिला। खोजबीन शुरू की कुछ पता न चला। शुक्रवार सुबह परिवारीजन खोजबीन कर रहे थे। बीच माल इलाके में कोलवा गांव में शिव सागर के बाग में राहुल का शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर एसपी ग्रामीण ह्रदयेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच ग्रामीणों ने शव की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी।घरवालों ने शव की फोटो देखकर पहचान की। मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अहम साक्ष्य जुटाए। पास ही खून से लथपथ डंडे पड़े थे। सिर बुरी तरह कूचा गया था। बाइक, मोबाइल और पर्स भी गायब थी। भाई रिंकू और रूपेश ने बताया कि लूट के बाद भाई की हत्या की गई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि हत्याकांड की लूट, प्रेम प्रसंग और रुपयों के लेन-देन के विवाद समेत अन्य बिंदुओंं पर जांंच की जा रही है। रिंकू ने बताया कि भाई के परिवार में उसकी पत्नी रीता और एक साल की एक बेटी है। गाली-गलौज के विरोध पर किसान को लाठियों से पीटकर मार डालाः किसान जगन्नाथ गुरुवार घर के बाहर खड़े थे। आरोप है कि इस बीच पड़ोस में रहने वाले सुरेंद्र नशे में धुत थे और गाली-गलौज कर रहे थे। जगन्नाथ ने सुरेंद्र से गाली-गलौज का विरोध किया। इस पर सुरेंद्र झगड़ने लगा। शोर-शराबा सुनकर सुरेंद्र पक्ष से जयराम, ज्ञानू, सुजीत, ललिया, शिवराम, रंजीत, नोखे लाठी-डंडे लेकर आ गए। सुरेंद्र और उसके पक्ष से आए लोगों ने जगन्नाथ पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान पीट-पीटकर उसका सिर फोड़ दिया। सिर और शरीर में अन्य जगह चोटें लगने से जगन्नाथ मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा। सूचना पर पहुंंची पुलिस, परिवारीजन की मदद से जगन्नाथ को सीएसची लेकर पहुंची। जहां, डाक्टरों ने जगन्नाथ को मृत घोषित कर दिया।किसान जगन्नाथ की पीट-पीटकर हत्या की सूचना पर इंस्पेक्टर नित्यानंद सिंह, सीओ योगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने जगन्नाथ के बेटे सुनील की तहरीर पर सुरेंद्र समेत आठ हत्यारोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने ज्ञानू, जयराम और सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया जिससे जगन्नाथ के घर का तार हिल जा रहा था और बिजली की सप्लाई बाधित हो रही थी। इस पर पिता ने विरोध किया था।जबकि अन्य की तलाश में दबिश दे रही है। जगन्नाथ के बेटे सुनील ने बताया कि दो दिन पूर्व सुरेंद्र, ज्ञानू बिजली की कटिया डाल रहे थे।जिसको लेकर पिता से विवाद हुआ था। उसी रंजिश को लेकर सुरेंद्र ने गाली-गलौज की। इसके बाद उसके घर के अन्य सदस्यों ने पिता को लाठियों से पीटकर मार डाला। सुनील ने बताया कि उनके परिवार में वह तीन तीन भाई, मां और पांच बहनें हैं। महिला की गलाघोंटकर हत्याः ठाकुरगंंज इलाके में शांति नगर गऊघाट के पास फराह खान की उसके पति मोहम्मद सलमान ने गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर मो. सलमान भाग निकला। पुलिस ने फराह के भाई की तहरीर पर उसके पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज के मुताबिक चार साल पहले सलमान का फराह से निकाह हुआ था। सलमान अलीगढ़ में रहकर गाड़ी चलाता था। तीन माह पूर्व वह यहां आया था। पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था। दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था। पड़ोसियों ने शोर शराबा सुनकर फराह के भाई इरफान को सूचना दी। इरफान जब पहुंचा तो फराह बदहवास हालत में घर में पड़ी थी। इरफान ने पुलिस को सूचना दी और बहन को अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां, डाक्टरों ने फराह को मृत घोषित कर दिया। सलमान की तलाश में पुलिस की टीमेंं दबिश दे रही हैं। लाठी-डंडे से पीटकर पिता को मार डालाः जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद में गोसाईगंज के बरकत नगर गांव में शुक्रवार को मुकेश ने अपने पिता साहबदीन की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मुकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में दबिश दे रही है। इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी के मुताबिक प्रापर्टी के बंटवारे को लेकर पिता-पुत्र में कई दिनों से विवाद चल रहा था। पिता-पुत्र में झगड़ा हुआ था। इस बीच मुकेश ने लाठी-डंडे से पिता पर प्रहार कर दिया। हमले में साहबदीन का सिर फट गया और उनकी मौत हो गई। मुकेश साहबदीन का इलकौता बेटा है। पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंकाः जानकीपुरम इलाके में नवाखेड़ा के पास जंगल में शुक्रवार सुबह पंकज का शव बेल्ट से पेड़ के सहारे फंदे पर लटका मिला। घटना से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त सिकंदरपुर निवासी पंकज कुमार यादव पुत्र मनीराम यादव के रूप में की। परिवारीजन ने हत्याकर शव फंदे पर लटकाए जाने की आशंका जताई है। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …