मेरठ, । शापरिक्स माल में दूसरी मंजिल से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब वह एक्सीलेटर (स्वचालित सीढ़ी) पर खड़े होकर सेल्फी खींच रहा था। आनन-फानन में उसे कर्मचारियों ने केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर स्वजन भी पहुंच गए थे।दिल्ली निवासी आमिर मजदूरी करता है। छह माह से वह लिसाड़ी गेट के श्याम नगर निवासी अपनी मौसी शहजादी के पास रह रहा है। शुक्रवार शाम वह क्षेत्र निवासी दोस्त फैसल के साथ शापरिक्स माल में घूमने के लिए आया था। तीसरी मंजिल से वह पहली मंजिल पर एक्सीलेटर की मदद से जा रहा था। दूसरी मंजिल पर पहुंचने से पहले ही वह सेल्फी लेने लगा। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह गिर गया। पहले वह दूसरी मंजिल के बीम और फिर पहली मंजिल के बीम से टकराया, जिसके बाद बेसमेंट में जा गिरा। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। अन्य लोग भी एकत्र हो गए थे। माल का स्टाफ दौड़ा और युवक को केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है।सूचना पर युवक के स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक नशे में था। एक्सीलेटर पर सेल्फी लेते समय गिर गया था। अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।