Breaking News

सेल्फी ले रहा युवक तीसरी मंजिल से गिरा

 

 

मेरठ, । शापरिक्स माल में दूसरी मंजिल से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब वह एक्सीलेटर (स्वचालित सीढ़ी) पर खड़े होकर सेल्फी खींच रहा था। आनन-फानन में उसे कर्मचारियों ने केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर स्वजन भी पहुंच गए थे।दिल्ली निवासी आमिर मजदूरी करता है। छह माह से वह लिसाड़ी गेट के श्याम नगर निवासी अपनी मौसी शहजादी के पास रह रहा है। शुक्रवार शाम वह क्षेत्र निवासी दोस्त फैसल के साथ शापरिक्स माल में घूमने के लिए आया था। तीसरी मंजिल से वह पहली मंजिल पर एक्सीलेटर की मदद से जा रहा था। दूसरी मंजिल पर पहुंचने से पहले ही वह सेल्फी लेने लगा। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह गिर गया। पहले वह दूसरी मंजिल के बीम और फिर पहली मंजिल के बीम से टकराया, जिसके बाद बेसमेंट में जा गिरा। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। अन्य लोग भी एकत्र हो गए थे। माल का स्टाफ दौड़ा और युवक को केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है।सूचना पर युवक के स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक नशे में था। एक्सीलेटर पर सेल्फी लेते समय गिर गया था। अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!