मेरठ, । दुबई भेजने के नाम पर युवक से ठगी का मामला प्रकाश में आया है। आरोपित ने उसका पासपोर्ट भी ले लिया। रुपये और पासपोर्ट मांगने पर आरोपित धमकी दे रहा है। अब फोन भी उठाना बंद कर दिया है।शुक्रवार को पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस से शिकायत की। गाजियाबाद निवासी उजाले नोएडा में एक स्पोट् र्स कंपनी में काम करता है। उसके साथ नोएडा निवासी आसिफ भी काम करता है। उसने उजाले को दुबई भेजने की बात कहते हुए कोतवाली निवासी जावेद से मुलाकात कराई। जावेद ने 35 हजार रुपये में भेजने की बात कही। पीड़ित ने उसे 30 हजार रुपये दे दिए और पोसपोर्ट भी जमा करा दिया। काफी समय तक जब वीजा नहीं मिला तो उसने तकादा किया। रुपये और पासपोर्ट मांगने पर आरोपित ने धमकी दी। उसे दो साल से टरका रहा है। शुक्रवार को पीड़ित सदर बाजार थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी।थाना प्रभारी ने मामला कोतवाली का बताते हुए भेज दिया। इसके बाद वह कोतवाली पहुंचा और आरोपित के खिलाफ तहरीर दी। पीड़ित ने बताया कि आरोपित कई लोगों से विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर चुका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की
