बदायूं , बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र के सुकटिया गांव में एक व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तीन हत्यारोपितों को हिरासत में ले लिया है। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।सुकटिया निवासी रुकुम सिंह के घर परिवार के ही तहेरे भाई नरेश सिंह का आना-जाना था। रुकुम सिंह के भाई के भतीजे प्रमोद ने बीते गुरुवार को नरेश सिंह का विरोध किया था। इसको लेकर विवाद हुआ थ, लेकिन मामला शांत हो गया था। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे रुकुम सिंह का भाई श्रीपाल अपने पुत्र विपिन के साथ खेत में सरसों की निराई कर रहा था। नरेश सिंह और उसके भाई सुखपाल और जुगलकिशोर लाठी-डंडा लेकर खेत पर पहुंच गए। श्रीपाल और विपिन को लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर श्रीपाल के बड़े भाई पुत्तूलाल पहुंच गए। हमलावरों ने उन्हें भी लाठी-डंडों से पीटकर मरणासन्न कर दिया। स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने पुत्तूलाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने नरेश सिंह, सुखपाल और जुगल किशोर को हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। कोतवाल विजेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
