(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। जिले में बेवफाई और स्वार्थ के लिए रिश्तों में गिरावट का अजब मामला सामने आया है। यहां पड़ोसी जिले की दो बच्चों की मां अपने पहले पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग आई। बाद में जब उसका पति अपने बच्चों की तलाश में उसके पास पहुंचा, तो उस पर उसकी पत्नी और प्रेमी ने हमला कर दिया। दरअसल करीब 9 साल पहल अयोध्या जिले के पूरेकलंदर थाना क्षेत्र के दरौली गांव के रामकुमार मिश्रा ने एक युवती से प्रेम के बाद शादी की थी। 8 साल के भीतर दोनों के दो बच्चे हुए हैं इसके बाद पति-पत्नी के बीच तीसरे शख्स की एंट्री हो गई। दो बच्चों की मां की जान पहचान एक बकरी में काम करते हुए जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के मरूई पंचायत के राजा पुर गांव के रोहित से हुई। काम के दौरान यह मुलाकात मोहब्बत में बदल गई। दो बच्चों की मां को मोहब्बत का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उसने अपने पुराने पति से बेवफाई कर दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खा कर बीती 19 जून को दोनों बेटों को लेकर अपने नए प्रेमी रोहित के साथ फरार हो गई। अपनी पत्नी और बच्चों को तलाशते हुए बेबस पति राम कुमार मिश्रा 24 जून की शाम सुबह थाना क्षेत्र के मरुई पंचायत के राजा पुर गांव में रोहित के घर पहुंचा। वहां का नजारा देखकर रामकुमार सन्न रह गया। पुष्पा अपने दोनों बच्चों के साथ प्रेमी रोहित के घर में मौजूद थी। रामकुमार का आरोप है कि जब उसने अपनी पत्नी से घर चलने के लिए कहा तो प्रेमी रोहित और पत्नी पुष्पा दोनों ने मिलकर उसे पर हमला कर बुरी तरह से लहू लुहान कर दिया। इस घटना से आहत रामकुमार ने तत्काल सुबेहा थाने में एक शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
