कानपुर, । हनुमंत विहार में जमानत पर चल रहे हत्यारोपित ने सजा के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।हनुमंत विहार योगेंद्र विहार खंडेपुर निवासी 51 वर्षीय रामबाबू सिंह परचून दुकानदार है। परिवार में पत्नी मीरा और दो बेटे श्यामू और रामू हैं।स्वजन ने बताया कि रामबाबू के खिलाफ 2003 में बिधनू थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें चार आरोपितों को सेशन कोर्ट कानपुर नगर से सजा हो गई थी। वह अपील पर जेल से बाहर थे। तीन माह पहले हाईकोर्ट में पुनः फाइल खुलने का कागज़ आया था। 12 सितंबर को उनके केस में सुनवाई थी। जिस कारण रामबाबू डिप्रेशन में चल रहे थे।शनिवार रात को उन्होंने अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा ने बताया कि मृतक एक हत्या के मामले में आरोपित थे। जिस मामले की फाइल हाईकोर्ट में पुनः खुलने के कारण सजा के डर से उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।



