खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | लखनऊ दक्षिणी जोन के कृष्णा नगर थाने पर सोमवार शाम पीस मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के व्यापारी व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण एवं क्षेत्रीय पार्षदगण उपस्थित रहे | कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह ने आगामी त्यौहारों होली ईद को सौहार्दयपूर्ण मनाने एवं आगामी चुनाव लागु अचार संहिता अनुपालन हेतु उपस्थितजनो से अपील की | इस दौरान बैठक में आलमबाग व्यापार मंडल राम कुमार वर्मा पार्षद हिन्द नगर सौरभ सिंह मोनू व्यापारी संजय सिंह समेत क्षेत्र के अन्य व्यापारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे |
