Breaking News

प्रयागराज में एसी मैकेनिक की हत्या

 

 

प्रयागराज, । नवाबगंज थाना क्षेत्र के मटियारा गांव के समीप एक एसी मैकेनिक की हत्या कर दी गई। उसका शव सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया गया। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने लाश देखी तो पुलिस को जानकारी दी। खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एसी मैकेनिक के सिर में किसी वजनदार वस्तु से वार किया गया था। उसके पेट से भी खून निकल रहा था। आशंका है कि उसके पेट में चाकू मारा गया था।नवाबगंज थाना क्षेत्र के दानियालपुर गांव निवासी परवेज उर्फ सोनू ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चौराहे पर एसी सर्विस सेंटर खोल रखा है। बुधवार शाम करीब चार बजे वह दुकान बंद कर किसी व्यक्ति की स्कार्पियो कार में सवार होकर निकला। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। रात तक घर नहीं आने पर स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। गुरुवार सुबह मटियारा गांव के समीप सड़क किनारे झाड़ी में ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा। कुछ देर में यहां भीड़ जुट गई। इसी बीच किसी ने उसे पहचान लिया। शव पड़े होने की सूचना पाकर पुलिस और सोनू के घरवाले वहां पहुंचे। सोनू के सिर पर चोट थी। पेट से खून निकल रहा था। घटनास्थल पर निरीक्षण करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।पुलिस ने घटना के बारे में स्वजनों से बातचीत की, लेकिन सबने किसी से रंजिश से इन्कार किया। सोनू किसकी स्कार्पियो कार में सवार होकर गया था, इस बारे में भी वह कुछ नहीं बता सके। पुलिस ने सोनू के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। पुलिस अब मोबाइल की काल डिटेल निकलवा रही है। पुलिस को मानना है कि मोबाइल की काल डिटेल निकलने के बाद कुछ क्लू हाथ लग सकता है। साथ ही पुलिस उस स्कार्पियो का पता लगाने में लगी है, जिस पर सवार होकर सोनू निकला था। इस बारे में पुलिस ने ग्रामीणों से भी बातचीत की, लेकिन कोई कुछ नहीं बता सका।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!