Breaking News

ब्लू आर्केट रिजाॅर्ट में बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का हुआ आयोजन

 

मोहनलालगंज लखनऊ

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कस्बे में स्थित ब्लू आर्केड रिजॉर्ट में शनिवार शाम बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेशभर से आए बॉडी बिल्डरों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष व प्रधान स्वर्गीय सुजीत कुमार पांडे की स्मृति में किया गया।मुख्य अतिथि मोहनलालगंज क्षेत्रीय विधायक अंबरीश सिंह पुष्कर व मोहनलालगंज प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा रहे। वही विजेता रजत कौशल व उप विजेता लाल मोहम्मद रहे। वही महिला मॉडल बॉडीबिल्डर ने भी प्रतिभाग लेकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए लगभग 145 प्रतिभागियों ने अलग-अलग कैटिगरी मैं भाग लिया आयोजकों की तरफ से प्रतिभागियों को मेडल प्रशस्ति पत्र एवं न्यूट्रिशन पाउडर देकर सम्मानित एवं उत्साह वर्धन किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्यम पांडे ने बताया कि विधायक व प्रभारी निरीक्षक ने विजेता और उपविजेता बॉडी बिल्डरों को मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।वही विजेता को मिस्टर रीजन ऑर्गेनाइजर एसोसिएशन की तरफ से दस हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी गई व मोहनलालगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्यम पांडे ने 5100 रुपये के इनाम दिया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अजय पांडे ने आयोजकों अतिथियों सहित सभी प्रतिभागियों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया वही पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश सिंह भंडारी उपाध्यक्ष धीरेंद्र बहादुर सिंह महामंत्री राजेश मिश्रा अजय अवस्थी अनुराग तिवारी अवनीश पांडे धीरज तिवारी सहित पत्रकार मौजूद रहे

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!