रायबरेली – जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट कक्ष में मिशन शक्ति 3.0 ‘‘हक की बात’’ के तहत जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं से समस्याओं व शिकायतों को सीधे अपने सीयूजी व लैण्ड लाईन नम्बर पर के माध्यम से वार्ता की। जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकातयों को विस्तार सुना तथा अपने डायरी पर पूरी बात लिखी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को जांच एवं निरीक्षण के लिए भेजकर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। घरेलू हिंसा, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड बनाये जाने या महिलाओं को परेशान किये जाने को आदि गंभीरता से लिया गया।एक महिला द्वारा जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को लालगंज की ग्राम टिकोहा की बबीता नाम की युवती ने सीयूजी नम्बर पर फोन करके कहा कि डीएम सर से बात करनी है इस पर डीएम ने कहा मै ही डीएम बोल रहा हूँ पहले अपना नाम, पता बतायें और फिर अपनी समस्या बतायें। महिला द्वारा अपना नाम पता बताया जिसे जिलाधिकारी ने अपने नोटबुक पर नोट किया और कहा समस्या बतायें। जिस पर महिला ने कहा कि मेरे ससुराल वाले गाड़ी मागते और पेरशान करते है। इस पर डीएम ने कहा कि जांच कराकर शीघ्र ही कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार कई दूर दराज क्षेत्रों की आदि ने भी विभिन्न समस्याओं पर शिकायत की। जिसे डीएम ने तत्काल निराकरण के निर्देश दिये। पुलिस संबंधित शिकायतों को सम्बन्धित थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि हक की बात के अन्तर्गत आयी महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसका निराकरण करें।इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, एडीआईओ इंजेश सिंह, मो0 राशिद रियाज अंसारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी कमलाकान्त आदि अधिकारी उपस्थित थे।