शामली। शादी से इन्कार करने पर एक युवक ने युवती का नाम लिखकर अश्लील पंफलेट छपवा कर गांव में घरों के दरवाजों पर डलवा दिए। साथ ही इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिए। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।बागपत निवासी युवक सुमित की रिश्तेदारी आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के एक गांव में है। उसका गांव में आना जाना लगा रहता था। जिस कारण युवक, पीडि़त युवती के घर भी जाता था। कुछ समय से आरोपित युवती से छेड़छाड़ कर रहा था और शादी का दबाव बना रहा था। युवती ने शादी से इन्कार कर दिया। इससे नाराज होकर आरोपित ने युवती को उठा कर ले जाने की धमकी दी थी। शिकायत मिलने पर युवती के स्वजन ने आरोपित का घर आना जाना बंद करा दिया। इसके बाद आरोपित ने युवती को बदनाम करने के लिए मोबाइल से अवैध हथियारों के साथ अपने व युवती के फोटो वायरल कर दिए।इतना ही नहीं 28 अक्टूबर को आरोपित ने पीड़िता का नाम लिखकर अश्लील पंफलेट छपवा कर गांव में घरों के दरवाजों पर डलवा दिए। आदर्श मंडी थाना प्रभारी सुनील नेगी ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित सुमित को झिंझाना रोड से शनिवार को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।
