कदौरा अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा
नगर क्षेत्र में स्थिति कदौरा थाने में पुलिस झंडा दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस ने अपने झंडे के सलूट कर मार्च पास्ट किया तथा सलामी दी सुबह हुए कार्यक्रम में थाना प्रभारी रविन्द्र नाथ यादव के नेतृत्व में एस आई मधु सूदन एस आई अजय कुमार ने स्टाफ के साथ झंडा दिवस के अवसर पर थाने में पुलिस झंडे को सलूट कर मार्च पास्ट किया थाना अध्यक्ष रविन्द्र नाथ यादव ने बताया कि प्रथम प्रधान मंत्री ने आज ही के दिन 1952 को उत्तर प्रदेश पुलिस को अपना झंडा और रंग दिया गया था