Breaking News

लोकप्रिय उपजिलाधिकारी की विदाई में उमड़ी भीड़।

 

पुरवा-उन्नाव

 

शुक्रवार को उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया के स्थानांतरण के बाद हुए विदाई समारोह में अपने कर्मठ अधिकारी की एक झलक पाने के लिए तहसील सभागार में जनसैलाब उमड़ पड़ा। इसके अलावा सामाजिक संगठनों, अधिवक्ताओं, पत्रकारों, प्रधानों व स्थानीय नागरिकों ने विभिन्न स्थानों पर भव्य आयोजन कर उन्हें अश्रुपूरित विदाई दी।

प्राप्त विवरण के अनुसार स्थानीय तहसील में कई पुराने विवादों का निस्तारण कर इतिहास बनाने वाले एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया का तबादला जनपद गाजीपुर होने के पश्चात शुक्रवार को अभूतपूर्व व अप्रत्याशित विदाई समारोह सम्पन्न हुआ। अपनी ईमानदार व तेजतर्रार कार्यशैली के प्रसिद्ध व गरीबों, शोषितों को न्याय दिलाने के लिए मशहूर हो चुके एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया की झलक पाने के लिए तहसील सभागार खचाखच भरा रहा। सबसे पहले उनका अभूतपूर्व सम्मान स्थानीय श्रीमती राम रानी देवी चौरसिया पब्लिक स्कूल शिव-विहार पुरवा में हुआ जहां प्रबंधक/ संस्थापक प्रेम नारायण चौरसिया एवं संचालक एडवोकेट रत्नम चौरसिया ने ढोल नगाड़ों के बीज अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह भेंटकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। पूर्व प्रधान शिवकुमार चौरसिया, श्यामू चौरसिया, पुरुषोत्तम चौरसिया, शुभ चौरसिया, विशाल चौरसिया, गौरव शर्मा, अभय गुप्ता, दिनेश चौरसिया, आवेश अवस्थी, मुकेश चौरसिया, कुलदीप चौरसिया, ललितेश चौरसिया, सर्वेश, संजय चौरसिया आदि ने उपहार भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय के बच्चों ने पुष्प वर्षा कर करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। इसके बाद एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया तहसील सभागार पहुंचे जहां पहले से उपस्थित विशाल जनसमूह के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। तहसीलदार नरेंद्र यादव, ईओ के एन पाठक, पत्रकार योगेन्द्र द्विवेदी, अधिवक्ता अभय शर्मा, प्रधान अवधेश चौरसिया, आर के दिनेश बाबू, राजस्व निरीक्षक अभिनव सिंह, लेखपाल सुशील बाजपेई ज्ञान चौरसिया, वेद द्विवेदी, हारुन खां, पंकज सोनी व राजस्व कर्मियों समेत क्षेत्रीय नागरिकों ने उनका स्वागत किया। सभागार में अपने उद्बोधन में सभी वक्ताओं ने कोरोना काल के दौरान की गई उनकी सेवा एवं निष्पक्ष कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रसंशा की। विदाई समारोह के दौरान अधिकतर लोगों की आंखों में आसूं झलक आए। नवागत एसडीएम दयाशंकर पाठक ने भी कार्यभार ग्रहण कर सभागार पहुंचे और राजेश प्रसाद चौरसिया को भावपूर्ण विदाई दी। इसके पश्चात चौरसिया महासभा उत्तर प्रदेश एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ की जिला कार्यकारिणी व पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० के प्रधान कार्यालय मिर्री चौराहा पहुंचे राजेश प्रसाद चौरसिया को संगठन के पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किया और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० के प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव ने प्रतीक चिन्ह उपहार में देकर नये कार्यक्षेत्र की शुभकामनाएं दीं। वहीं संगठन के संरक्षक प्रेम नारायण चौरसिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी रत्नम चौरसिया एडवोकेट ने जोरदार स्वागत किया। पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० के उन्नाव जिलाध्यक्ष मदन चौरसिया, जिला मीडिया प्रभारी अवधेश यादव ने भी माल्यार्पण कर सम्मानित किया। चौरसिया महासभा के जिलाध्यक्ष की अनुपस्थिति में कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौरसिया ने भी उपहार देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। वहीं तहसील के आर के बाबू दिनेश जी का स्थानांतरण तहसील पाटन होने पर उन्हें भी भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान अनूप चौरसिया, अनुपम चौरसिया, पत्रकार प्रिंशू सिंह, देवेश गुप्ता, महेश चौरसिया समेत कई सैकड़ा क्षेत्रीय गणमान्य उपस्थित थे। अपने उद्बोधन में राजेश प्रसाद चौरसिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट मो० अहमद चुनई पुरवा उन्नाव

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!