Breaking News

फर्जी दारोगा बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

 

बस्ती : हर्रैया पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने फर्जी दारोगा बनकर धोखाधड़ी करने वाले एक जालसाज को बड़हर कला गांव के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लाल-नीली बत्ती लगी कार के साथ ही पुलिस की वर्दी, एक वायरलेस सेट, फर्जी परिचय पत्र आदि बरामद किया है। पुलिस के अनुसार वायरलेस सेट अयोध्या से उड़ाया गया था।हर्रैया थाने के प्रभारी निरीक्षक बिदेश्वरी मणि त्रिपाठी व एसओजी प्रभारी मृत्युंजय पाठक सुबह हाईवे पर भ्रमणशील थे। इसी बीच 8.40 बजे थाना क्षेत्र के बड़हर कला गांव के पास एक व्यक्ति लाल-नीली बत्ती लगी सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से आता दिखाई पड़ा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने कार को रोकना चाहा, मगर कार सवार ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने अपने को बचाते हुए गाड़ी को घेर लिया। कार से निकले व्यक्ति पूछताछ में अपना नाम सत्यम तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी निवासी खैरुद्दीन थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ बताया। पुलिस ने कार नंबर यूपी-32-केआर 7482 की तलाशी ली तो उसमें से पुलिस की वर्दी, वायरलेस सेट, बैग, फर्जी पहचान पत्र जिसमें उसे अयोध्या जनपद का उपनिरीक्षक लिखा हुआ था, बरामद किया गया। परिचय पत्र पर बीएसएफ लिखा कवर भी लगा हुआ था। पुलिस ने सत्यम पर हर्रैया थाने में धोखाधड़ी, कूटरचना, पुलिस टीम पर जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। लोगों को झांसे में लेने के लिए करता था वर्दी व वायरलेस का प्रयोग प्रभारी निरीक्षक बिदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि आरोपित लोगों को झांसे लेने के लिए दारोगा की वर्दी व वायरलेस सेट का प्रयोग करता था। उसके पास से बस्ती जिले के एसडीएम रुधौली नीरज पटेल का बैग, रायबरेली जिले के रहने वाले एक व्यक्ति का बैग भी बरामद हुआ है। दोनों लोगों को इसकी सूचना दे दी गई है। रास्ते में वह लोगों के बैग आदि को उड़ा देता था। उनके साथ ठगी भी करता था। हालांकि छानबीन के दौरान अभी तक उसके विरुद्ध किसी भी थाने में मुकदमा दर्ज होने की सूचना नहीं मिली है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हर्रैया थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक कन्हैया पांडेय, एसआइ सुनील कुमार गौड़, हेड कांस्टेबल विजय प्रकाश दीक्षित, दिलीप कुमार, आरक्षी अजय कुमार यादव, विजय यादव, अभिषेक तिवारी, विरेंद्र कुमार, विश्वजीत विश्वकर्मा आदि शामिल रहे। फर्जी दारोगा के पकड़े जाने और उसके पास मिले वायरलेस सेट के अयोध्या से चुराए जाने की सूचना अयोध्या पुलिस को दी गई। वहां की पुलिस ने आकर उससे पूछताछ की। आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय रवाना कर दिया गया। दीपेंद्रनाथ चौधरी, एएसपी

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!