कौशांबी , । महिला उत्पीड़न और दुष्कर्म जैसी घटनाओं में शासन स्तर से आदेश है कि फौरन केस लिखकर एक्शन लिया जाए लेकिन पुलिस है कि ढिलाई से बाज ही नहीं आती है। ताजा मामला कौशांबी जनपद का है जहा चरवा इलाके के एक महिला ने कुछ युवकों की अश्लील हरकतों से परेशान होकर बुधवार को एसपी कौशांबी कार्यालय में आत्मदाह का प्रयास किया। वह डिब्बे में तेलकर एसपी कार्यालय पहुंची थी। उसे डिब्बे से शरीर पर तेल डालते देख कुछ पुलिसवालों ने फौरन रोक लिया। उसके हाथ से तेल का डिब्बा कब्जे में लेकर महिला पुलिस की मदद से शांत कराया। खबर मिली तो एसपी राधेश्याम ने आकर उससे बात की।महिला ने बताया कि गांव के कई युवक उसे लगातार परेशान कर रहे हैं। उसके साथ अश्लील हरकत की जाती है। फब्तियां कसी जाती हैं। हालत यह है कि उसके लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उसने चरवा थाने जाकर शिकायत की, पुलिस को तहरीर भी दी लेकिन कई रोज बाद भी कुछ नहीं किया गया। शोहदे उसके लिए मुसीबत बने हैं। ऐसे में उसके सामने अपनी जान देने का ही रास्ता बचा है। उसे मर जाने दिया जाए क्योंकि ऐसी परिस्थितिय़ों में वह जी नहीं सकती है। महिला की शिकायत सुनकर एसपी ने उसे भरोसा दिया कि सभी आऱोपितों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
