Breaking News

मिशन शक्ति के तहत दो मेधावी छात्राओ क़ो एक दिन के लिए एसडीएम एवं तहसीलदार पद क़ी मिली जिम्मेदारी।

 

महराजगंज रायबरेली।

मिशन शक्ति के तहत राजकीय बालिका इंटर कालेज क़ी दो मेधावी छात्राओ क़ो एक दिन के लिए एसडीएम एवं तहसीलदार पद क़ी जिम्मेदारी प्रदान क़ी गयी। दोनो ही मेधावियों ने कुशलता पूर्वक अपने अपने पदो का निर्वहन किया।

बताते चले क़ी प्रदेश क़ी मुख्यमन्त्री क़ी पहल पर मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार क़ो कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कालेज में अध्ययनरत कक्षा 12 क़ी होनहार छात्रा सुहानी शर्मा क़ो उपजिलाधिकारी सविता यादव द्वारा एक दिन के लिए एसडीएम पद एवं ग्यारह क़ी छात्रा अनीता पाल क़ो तहसीलदार अनिल पाठक द्वारा तहसीलदार पद क़ी जिम्मेदारी प्रदान क़ी गयी। इस दौरान दोनो ही प्रतिभाशाली छात्राओं के द्वारा जनता दरबार क़ी शिकायतों क़ो समझ नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश मातहतो क़ो दिए गए। मौके पर उपजिलाधिकारी सविता यादव ने कहा क़ी इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं एवं महिलाओ क़ो मजबूत करना हैं। इस दौरान राजस्व निरीक्षक श्रीकांत पांडे, लेखपाल विपिन मौर्य, शिवकंठ गुप्ता, अंजनी बाजपेई (पेशकार) सहित अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!