बरेली, । बरेली में संपत्ति विवाद में भाई ही भाई का दुश्मन बन बैठा। जिसके चलते भाई ने पहले भाई की गाड़ी में तमंचे रखवा दिए। इसके बाद पुलिस को अवैध असलहों की तस्करी करने की सूचना दे दी। आरोपित अपने मंसूबों में लगभग कामयाब ही हो गया था लेकिन सर्विलांस ने पुलिस की मदद कर दी और सारे मामले को खोल दिया। सर्विलांस के राज खोलते ही पुलिस भी हैरान रह गई। दरअसल मामले में तस्करी की सूचना देने वाला ही असली दोषी निकला।जिसके बाद पुलिस ने आरोपित मामा भांजे को गिरफ्तार कर मामले को खोल दिया।इस मामले में बरेली एसएसपी रोहित सजवाण मीडिया को पूरी जानकारी दे रहे है। मामला भमौरा थाना क्षेत्र का है।
