Breaking News

दो कारों की आमने-सामने टक्कर,  चालक की मौत; नौ घायल

 

सीतापुर, । लखनऊ-सीतापुर नेशनल हाईवे पर सिधौली कस्बे के पास दो कारें आपस मे भिड़ गईं। कारों की टक्कर में एक की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हुए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर मृतक व घायलों के परिवारजन सहित डीएम-एसपी भी सीएचसी पहुंचे हैं।शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे सिधौली से सटे गांव गाड़िया हसनपुर मोड़ के पास दो कारों में हुई आमने-सामने की टक्कर में एक कार के चालक वसीम पुत्र घसीटे निवासी बहमनी टोला बिसवां की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों कारों में 11 लोग सवार थे। नौ लोग घायल हुए। घायलों में लखीमपुर जिले के पलिया निवासी छह लोग शामिल है। हाईवे पर हुए हादसे की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस घायलों को आनन फानन में सीएचसी लाई। घटना की जानकारी पर डीएम विशाल भारद्वाज व एसपी आरपी सिंह भी मौके पर पहुंचे। घटना के बारे में जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए।कारों की आमने-सामने की टक्कर से घायल होने वालों में श्याम मूर्ति गुप्ता निवासी बिसवां व उनकी पत्नी रेनू गुप्ता शामिल हैं। इसके अलावा शालिनी गुप्ता पत्नी अजय गुप्ता निवासी रायगंज बिसवां, बृजेश कुमार पुत्र रामकुमार निवासी थाना पलिया जिला लखीमपुर, पुरुषोत्तम पुत्र शंकर निवासी पलिया, विमल कुमार पुत्र पुरुषोत्तम, रामजी पुत्र सेठ निवासी पलिया, लौंगश्री पत्नी मेवालाल व गोमती पत्नी पुरुषोत्तम निवासी पलिया घायल हुए।कार की टक्कर में घायल हुए बिसवां निवासी श्याममूर्ति व उनकी पत्नी को सीएचसी से लखनऊ रेफर किया गया है। अन्य घायलों के सीएचसी में ही उपचार किया गया। मामूली चोट वाले घायलों को घर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि सीएचसी पहुंचे घायलों के परिवारजन व पुलिस को अव्यवस्था का सामना करना पड़ा। घायलों को वार्ड तक पहुंचाने के लिए स्ट्रेचर भी नही मिला। अस्पताल पहुंचे डीएम व एसपी ने घायलों के समुचित उपचार का निर्देश दिया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!