गोंडा, । शुक्रवार की शाम मनवर नदी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करके लौट रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर मनकापुर-उतरौला मार्ग पर थानपुरवा के पास पलट गई। इसमें 19 लोगों को चोटें आई हैं। इसमें से गंभीर रूप से घायल सात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। जिला प्रशासन ने घायलों के इलाज के लिए चिकित्सकों की टीम लगाई है। बताया जाता है कि कन्नोपुर राजा गांव के करीब 50 श्रद्धालु शुक्रवार की दोपहर ट्रैक्टर ट्राली से मनकापुर उतरौला मार्ग पर मनवर नदी के इटहिया मनोरमा घाट पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने गए थे। प्रतिमा विसर्जित करने के बाद जब वह वापस लौट रहे थे तभी अंधियारी गांव के थानपुरवा के पास सामने से ट्रक आ गया। इस पर ट्रैक्टर चालक ने ब्रेक लगाया। उसी समय ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे वहां पर कोहराम मच गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पुलिस को दी गई। इस पर दतौली चौकी प्रभारी उमेश सिंह व जिगना चौकी प्रभारी प्रतीक पांडेय ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भिजवाया।ट्राली के नीचे दबने से बब्लू, अमन, नीरज, राहुल, मोहित, अमित, अभिषेक सिंह, गुलशन, लवकुश, सोनू, गोपाल शुक्ल, काशी प्रसाद, विपिन, कुंदन, सूरज पांडेय, गंगाधर, गुलाम, कृष्णकांत,उमेश घायल हो गए। इन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इसमें से गुलाम, अमन, उमेश, अभिषेक, लवकुश, राहुल, कृष्णकांत को सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।मनकापुर सीएचसी के चिकित्साधिकारी डा. रवीश रिजवी ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है। सात को जिला अस्पताल भेजा गया है। इधर, सूचना विभाग ने जारी अपडेट में कहा है कि मनकापुर में हुए हादसे में लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। सात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन का दावा है कि मौके पर शांति है। एएसपी शिवराज ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …